मुश्किल में रेड्डी-बंधु

August 23 2014


बदले सियासी हालात में कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं की हालत खस्ता है। रेड्डी बंधुओं के ठिकानों पर लगातार जांच एजेंसियों के छापे पड़ रहे हैं, बड़े जोर-शोर से जनार्दन रेड्डी व श्रीरामलु के नाम पर जिस जनाश्री न्यूज चैनल को शुरू किया गया था, इसमें काम करने वाले लोगों को पिछले तीन महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है, इनके द्वारा शुरू की गई राजनैतिक पार्टी बीएसआर कांग्रेस के दफ्तर पर पिछले 1 साल से ताला जड़ा हुआ है। कहते हैं कि छह महीने से तो इस कार्यालय के किराए का भुगतान भी नहीं हुआ है। सो, आने वाले दिन रेड्डी बंधुओं के लिए और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं।

 
Feedback
 
  1. ashish Says:

    good sad

Download
GossipGuru App
Now!!