राव का वास्तुशास्त्र में भरोसा |
June 01 2014 |
के. चंद्रशेखर राव नवगठित राज्य तेलांगना के सीएम के तौर पर 2 जून को शपथ ले सकते हैं। राव का ज्योतिष व वास्तु पर अटूट भरोसा है। हैदराबाद के बेगमपेठ स्थित सीएम कैंप हाउस 3 और 4 में आॅफिस बनाने में राव का एतबार नहीं क्योंकि वे इसे वास्तुअनुरूप नहीं मानते। वास्तुशास्त्रियों की राय के मुताबिक सबसे अनुकूल बंगले वे दोनों हैं जो कुंदनबाग में स्थित हंै, इनमें से एक में आईपीएस महेंद्र रेड्डी रहते हैं और दूसरे में आईएएस ए.के. परिधा रहते हैं। इन दोनों से सरकारी घर खाली करने को कह दिया गया है। अब इन दोनों घरों को मिलाकर सीएम आॅफिस बनेगा। बेगमपेठ स्थित एक पर्यटन भवन में सीएम हाउस बनाया जा रहा है। यानी चंद्रशेखर राव अपने ज्येतिषियों व वास्तुशास्त्रियों की सलाहों पर आंख मूंद कर यकीन कर रहे हैं। |
Feedback |