रामकृपाल राम पार्टी में? |
March 09 2014 |
कभी लालू प्रसाद के विश्वस्त सहयोगियों में शुमार होने वाले रामकृपाल यादव की नाराजगी सिर्फ पाटलिपुत्र सीट छिन जाने की वजह से नहीं थी, इसकी कई और सियासी कारण बताए जा रहे हैं, नहीं तो लालू की पुत्री मीसा भारती नाराज रामकृपाल अंकल को मनाने के लिए उनके पीछे-पीछे नई दिल्ली तक आ गई थीं, और उन्होंने फराखदिली दिखाते हुए पाटलिपुत्र सीट फिर से रामकृपाल को ऑफर कर दी थी। पर तब तक रामविलास पासवान के मार्फत रामकृपाल बीजेपी से अपने तार जोड़ चुके थे और उनकी भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से एक निर्णायक दौर की बातचीत हो चुकी थी, कहते हैं यूं तो राजद छोडऩे का मन रामकृपाल ने काफी पहले बना लिया था, पर कुछ आर्थिक मामलों को लेकर उनका लालू की पार्टी में पांव फंसाए रखना जरूरी था। |
Feedback |