रमन पुराण के सच! |
January 13 2016 |
छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक मंटूराम और अमित-अजित जोगी की सांठ-गांठ के टेप का खुलासा अनायास ही नहीं हुआ है, सूत्र बताते हैं कि मोदी सरकार की पारखी नज़र ने ठाकुर रमन सिंह के राज चलाने के कौशल को कहीं पहले ढूंढ लिया था, और इन पर पैनी निगाह रखी जा रही थी, ऐसी ही पैनी निगाहें कालांतर में व्यापम पर भी रखी गई थी। केंद्र के समक्ष यह साफ हो चुका था कि ठाकुर साहब छत्तीसगढ़ में राज-काज चलाने में विपक्षी नेता को कैसे साथ लेकर चलते हैं, फिर इस बात की लीड एक अंग्रेजी अखबार को दे दी गई। वैसे भी मध्य प्रदेश में जब से व्यापम का जिन्न बोतल से बाहर निकला है। और इसकी चाबी सीबीआई के मार्फत केंद्र के हाथों में जा पहुंची है, शिवराज ठिकाने लग गए हैं, सो क्या यह रमन को ठिकाने लगाने की बारी है? इसकी पटकथा कहीं पहले लिखी जा चुकी थी, यानी रमन पर भी नकेल डाली जा चुकी है। मोदी के हाथ सचमुच बड़े लंबे हैं। |
Feedback |