राबड़ी को राज्यसभा

January 18 2015


मुलायम को लेकर लालू प्रसाद का नया प्रेम सियासी पेंचोखम की अजीबोगरीब दास्तां है, नहीं तो अब से पहले तक ये दोनों कद्दावर यादव नेतागण एक-दूसरे को ललकारते दुत्कारते रहे हैं, मुलायम सार्वजनिक मंचों से खुलासा कर चुके हैं कि देवेगौड़ा के गद्दी से उतरते वक्त ये लालू ही थे जिन्होंने मुलायम को प्रधानमंत्री बनने से रोक दिया। वहीं यूपी में मुजफ्फरनगर दंगों के बाद लालू ने मुलायम को पानी पी-पीकर कोसा था, अब ये दोनों यादव नेता समधी बन चुके हैं। और नई सियासी पारी के आगाा में जुटे हैं, 2016 में सपा कोटे से राज्यसभा की 7 सीटें भरी जानी है, इनमें से एक सीट मुलायम लालू की पत्नी राबड़ी देवी के लिए और दूसरी सीट के.सी.त्यागी के लिए छोड़ने को तैयार बताए जाते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!