लखनऊ से राजनाथ?

March 09 2014


इस बात की खबर मिलते ही कि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस दफे लखनऊ संसदीय सीट से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं, विरोधी पार्टियों ने सियासी शतरंज पर राजनाथ सिंह के खिलाफ दांव चलने शुरू कर दिए हैं। लखनऊ में ब्राह्मïण वोटरों का बोलबाला देखते हुए कांगे्रस यहां से रीता बहुगुणा जोशी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है, खासकर बसपा यहां की सीट पर घात लगा कर बैठी है और बसपा सुप्रीमो मायावती राजनाथ से अपना पुराना हिसाब चुकता करने की जुगत में हैं, बहिन जी यहां से बसपा का कोई मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारना चाहती हैं, भाजपा अध्यक्ष के साथ दोस्ती तो बस सपा निभा रही है जो उनके खिलाफ यहां से एक मुस्लिम उम्मीदवार उतार रही है, पर राजनाथ कैंप का पक्का भरोसा है कि अध्यक्ष जी को उनकी धवल छवि का लाभ मिलेेगा और वे लखनऊ की बाजी आसानी से जीत जाएंगे ।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!