राजा व राजे में तनातनी

October 15 2017


क्या राजस्थान की महारानी वसुंधरा राजे और दिल्ली के निज़ाम के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है? शायद यही वजह थी कि जब पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में 15 हजार करोड़ का रोड प्रोजेक्ट गिफ्ट करने प्रधानमंत्री वहां पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने के वास्ते स्वयं मुख्यमंत्री भी मौजूद थी, पर मोदी ने वसुंधरा को ज्यादा तवज्जो न देकर उनके साथ खड़े घनश्याम तिवाड़ी से बातचीत शुरू कर दी। इस तल्खी के दीदार मंच पर भी हुए, जब मोदी मंच पर विराजमान होकर पूरे समय तिवाड़ी से ही बतियाते रहे, दरअसल इस योजना के असल लाभार्थी भी वही थे, क्योंकि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उनके ही क्षेत्र को मिलने जा रहा था। जब मंच से मुख्यमंत्री का भाषण चल रहा था तो पीएम उचाट मन से किसी पत्रिका के पृष्ठों को पलटने में मसरूफ थे, आगे और क्या कुछ पलटा जा सकता है यह पीएम से बेहतर और कौन जान सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!