राहुल के लाडले |
April 30 2018 |
पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से ’संविधान बचाओ’ अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के सीनियर नेताओं की भी मौजूदगी थी। पर राहुल ने अपने संबोधन में सबसे पहला नाम अशोक गहलोत का लिया, जिन्हें हालिया दिनों में पार्टी संगठन की महती जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें संगठन मामलों का महासचिव बनाया गया है। इसके बाद राहुल ने गुलाम नबी आजाद का नाम लिया, फिर मल्लिकार्जुन खड़गे का और फिर सुशील कुमार शिंदे का। तब तक राहुल की नज़र अग्रिम कतार में बैठे दिग्विजय सिंह पर पड़ गई, जो इन दिनों अपनी नर्मदा यात्रा पूरी कर चर्चा में है। राहुल ने हंसते हुए, उनकी ओर देखा और फिर उनका भी नाम ले लिया। |
Feedback |