राहुल की (जन्मदिन) पार्टी |
June 12 2016 |
कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के सीनियर नेताओं का एक धड़ा इस बात पर अड़ा है कि प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव बना कर यूपी चुनाव की जिम्मेदारी दी जाए। राहुल आने वाले कुछ दिनों में हर वर्ष की तरह इस बार भी विदेश में छुट्टियां मानने के लिए रवाना हो रहे हैं, पर इसमें पेंच यह है कि 17 जून को उनका जन्मदिन आता है, सो मां सोनिया चाहती है कि वे पार्टी कार्यकर्त्ताओं के बीच अपना जन्मदिन मना कर ही विदेश यात्रा के लिए रवाना हों, जिससे कि इसके पहले कांग्रेस अपनी नई टीम की घोषणा कर सके। पार्टी नेताओं का एक गुट लगातार यह दबाव बना रहा है कि अब मौका आ गया है कि राहुल कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभाल लें, वहीं सोनिया वफादारों का गुट राहुल की अध्यक्षीय पारी के लिए इसे उपयुक्त समय नहीं मान रहा, फैसला सोनिया पर छोड़ दिया गया है। |
Feedback |