राहुल के सलाहकार गण

August 02 2015


संसद में कांग्रेस की भूमिका क्या हो, इसको लेकर राहुल गांधी ने लोकसभा और राज्यसभा के लिए कांग्रेसी नेताओं की अलग-अलग टीमें बना रखी है, जिनसे वे सदन में कांग्रेस की रणनीति बुनने की सलाहें लेते हैं। लोकसभा की कोर टीम में जहां मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वेणु गोपाल और षषि थरूर षामिल हैं, वहीं राज्यसभा की कोर टीम में आनंद षर्मा, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेष, सत्यव्रत चतुर्वेदी और राजीव षुक्ला षामिल हैं। यह सारी रणनीति लोकसभा में सोनिया गांधी को आबंटित कमरा नंबर 25 में बुनी जाती है। जैसे संसद में काली पट्टी बांधकर आने और संसद परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे धरना देने का आइडिया सिंधिया का था, जो राहुल गांधी को बेहद पसंद आया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!