राहुल सितंबर में

February 15 2015


राहुल गांधी ने मम्मा के डार्लिंग बेटे की तरह जिद पकड़ रखी है, वे षाीला और संदीप दीक्षित दोनों का इस्तीफा चाहते हैं। सोनिया इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहतीं। वहीं सोनिया वफादार चाहते हैं कि दिल्ली में कांग्रेस को षून्य पर निपटाने वाली राहुल मंडली यानी अजय माकन, पी सी चाको, मधुसूदन मिस्त्री और मोहन प्रकाष पर कार्यवाही होनी चाहिए। अकेले मोहन प्रकाष अब तक कांग्रेस को 5 चुनाव हरा चुके हैं। पर राहुल अड़े हैं कि उनका कोई भी आदमी इधर से उधर नहीं होगा। राहुल अब अपनी मम्मा से पूरे राइट्स चाहते हैं। तवाब में मम्मा कह रही हैं-‘टिकट तुम बांट रहे हो, चीफ व्हिप तक तुम बना रहे हो। मेरे लोगों के पास काम ही क्या बचा है, वे तो बस पार्टी के लिए संसाधन जुटा रहे हैं, पैसे इक्ट्ठे कर रहे हैं।’ पर पुत्र मोह के समक्ष मां को समर्पण करना ही पड़ रहा है। सब योजनाबद्ध रूप से चला तो इस सितंबर में राहुल पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभाल लेंगे। सोनिया पार्टी संरक्षक की भूमिका में अवतरित हो जाएंगी। राहुल कांग्रेस को एक नया चेहरा-मोहरा देने का इरादा रखते हैं, पर कांग्रेस का हाथ अब मुðी बन जाने में अषक्त होता जा रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!