राहुल गांधी के भाशण पर बवाल

April 07 2023


राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाशण पर बवाल मचा है, वहीं लंदन जाने से पहले राहुल अपने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले थे। खड़गे ने राहुल से कहा कि ’जब वे तीन-चार दिनों बाद लंदन से दिल्ली लौट आएंगे तो फिर वे टोलियों में उन चंद नेताओं को राहुल से मिलने भेजेंगे, जिन राज्यों में चुनाव होने हैं।’ राहुल ने हंस कर कहा-’मैं जरा देर में लौटूंगा, आपने देखा है कि हर अच्छी गाड़ी भी 3 महीने के बाद सर्विसिंग के लिए भेजनी पड़ती है।’ खड़गे भी हैरत से राहुल का मुंह तकते रह गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!