ऑक्सफोर्ड में कब बोलेंगे राहुल

March 28 2017


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ’इमेज मेकओवर’ को लेकर किंचित गंभीर नज़र आते हैं। भले ही यूपी चुनाव में उनकी भद्द पिट गई हो पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक तेज़-तर्रार व सोचने-विचारने वाले नेता के तौर पर अपनी इमेज बनाने में वे और उनका निजी ऑफिस खासी दिलचस्पी दिखा रहा है। सूत्र बताते हैं कि आरजी ऑफिस कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पहल पर ऑक्सफोर्ड यूनियन से लगातार संपर्क में है, कोशिश की जा रही है कि किसी प्रकार से राहुल का एक लेक्चर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हो जाए। हालांकि राहुल खुद कैंब्रिज से पढ़े-लिखे हैं, पर राजनीतिक संदेशों को पहले पढ़ने व संप्रेशित करने में ऑक्सफोर्ड का कोई सानी नहीं, चुनांचे टीम राहुल लगातार ऑक्सफोर्ड यूनियन के संपर्क में है। सूत्र बताते हैं कि यूनियन के सेक्रेटरी की शशि थरूर से इस बारे में वन-टू-वन बात भी हो चुकी है। पर यूनियन के अन्य सदस्य राहुल को आमंत्रण देने के लिए इतने गंभीर नहीं जान पड़ते। उनका मानना है कि एक राजनेता के तौर पर सोशल मीडिया में राहुल के बारे में कोई अच्छी धारणा नहीं है, उन्हें इस बात का भी भय है कि अगर वे राहुल को बोलने के लिए आमंत्रित करते हैं तो वहां के छात्रों में इसकी बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आएगी, चुनांचे ऑक्सफोर्ड राहुल को बुलाने से पहले अपनी हर भ्रांति को दूर कर लेना चाहता है। समझा जाता है कि इसीलिए आरजी ऑफिस ने दो प्रमुख अनिवासी भारतीय उद्योगपति स्वराज पाल परिवार और हिंदूजा बंधुओं से कहा है कि वे राहुल का लेक्चर वहां आयोजित कराने में मदद करें, क्योंकि इन दोनों परिवारों ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कई मदों में बड़े चंदे दिए हैं। पर आरजी ऑफिस को इन परिवारों की ओर से कोई उत्साहजनक जवाब नहीं मिल पाया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!