आर.के.बाबू की अफसरगिरी

April 05 2014


इस बार के लोकसभा चुनाव में करीब दो दर्जन से ज्यादा आईएएस और आईपीएस अफसर चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें से कई सेवा निवृत्त हैं तो कई अपनी बंधी-बंधाई नौकरी छोड़ कर चुनावी मैदान में कूदे हैं, पूर्व केंद्रीय गृह सचिव आर.के.सिंह भी भाजपा के टिकट पर बिहार के आरा संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं, 1975 बैच के बिहार काडर के आईएएस अफसर आर.के.सिंह का मुख्य मुकाबला जनता दल(यू) की मीना सिंह से है, पर मीना सिंह व आर.के.सिंह के चुनावी अभियान में जमीन आसमान का फर्क है, जहां सिंह साहब राजनीति बेहद तहजीब भरे अंदाज़ में कर रहे हैं, यानी उनका डिब्बा बंद खाना व बोतल बंद पानी उनके पूरे चुनावी अभियान में साथ-साथ चलता है, सिंह साहब के भाषणों पर उनका अंग्रेजीदांपन झलकता है, वहीं मीना खालिस बिहारी अंदाज़ में अपना चुनाव प्रचार कर रही हैं, सिंह साहब के हाय-हलो से अलहदा वो अपने चुनाव अभियान के दौरान कहीं किसी घर में खाना-पीना कर लेती हैं, पांव छू कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना नहीं भूलतीं, पर जहां तक किस्मत और चुनावी हवा की बात है, आरा का 90 फीसदी राजपूत बीजेपी और आर.के.सिंह के साथ हैं, और सिंह साहब ने अपनी प्रतिद्वंदी पर अभी से काफी बढ़त बना ली है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!