…और अंत में

December 29 2017


ममतादीदी के खास विश्वासपात्र और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन जिनकी ख्याति एक क्विज मास्टर के तौर पर ज्यादा है, पिछले दिनों उन्होंने संसद कवर करने वाले पत्रकारों से एक क्विज पूछा-’ क्या आप बता सकते हैं कि राज्यसभा की अग्रिम पंक्ति में लगी यह नेम प्लेट’ ए अनिल चंद्रा’ पर आप किस नए सदस्य को बैठा देखेंगे।’ सभी पत्रकार सोच में पड़ गए, कहीं से जब कोई जवाब नहीं मिला तो डेरेक का उत्तर सामने आया-अमित अनिल चंद्रा शाह यानी अमित शाह!’(एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!