प्रियंका की चिंता |
June 12 2016 |
जब से आर्म्स डीलर संजय भंडारी व रॉबर्ट वाड्रा के बीच ई-मेल के आदान-प्रदान का ईडी ने खुलासा किया है, इस बात को लेकर प्रियंका गांधी खासी परेशान बताई जाती हैं। मीडिया में लगातार रॉबर्ट का नाम उछाले जाने से विचलित प्रियंका ने पिछले कुछ दिनों में कई सीनियर पत्रकारों व संपादकों को अपने घर बुलाया है, सूत्र बताते हैं कि प्रियंका ने इन पत्रकारों से करबद्द प्रार्थना की है कि वे इस मामले को बेवजह तूल न दें और बार-बार रॉबर्ट का नाम इसमें न उछालें। समझा जाता है कि पत्रकारों ने प्रियंका के समक्ष हथियार डालते हुए कहा कि इन खबरों को रोकना उनके वष में नहीं, क्योंकि इस खबर से कहीं न कहीं सीधे तौर पर उनका मैनेजमेंट भी जुड़ा है और उनके मैनेजमेंट पर यह खबर दिखाने व चलाने का कहीं ऊपर से भारी दबाव है। बात प्रियंका के समझ में आ गई। |
Feedback |