प्रियंका गांधी डॉट कॉम

October 13 2014


प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में लाने की यह एक महत्त्वपूर्ण कवायद है, जल्द ही ‘प्रियंका गांधी डॉट कॉम’ नामक एक वेबसाइट लांच होने जा रही है, इस वेबसाइट के माध्यम से कांग्रेसी कार्र्यकत्ता सीधे प्रियंका से अपने संवाद स्थापित कर पाएंगे। उत्साही पत्रकारों के लिए भी एक सुविधा हो सकती है कि वे प्रियंका से अपने सवाल-जवाब का क्रम यहां स्थापित कर सकते हैं। अगले वर्ष सोनिया गांधी का अध्यक्षीय कार्यकाल पूरा हो रहा है। सो, राहुल ब्रिगेड के लोग चाहते हैं कि तब सोनिया पार्टी की संरक्षक की भूमिका में आ जाएं और बतौर अध्यक्ष पार्टी की कमान राहुल को सौंप दी जाए, रही बात प्रियंका की तो उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि राहुल के नेतृत्व में काम करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं, चुनांचे प्रियंका को भी वैसी सूरत में पार्टी में कोई महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!