राष्ट्रपति के मेहमान ठाकरे परिवार |
December 13 2016 |
क्या यह माननीय प्रणब मुखर्जी की ‘प्रेंसिडेशियल डिप्लोमेसी’ का हिस्सा है कि वे ताकतवर क्षत्रपों को चुन-चुन कर राष्ट्रपति भवन आमंत्रित कर रहे हैं और उन्हें अपना मेहमान बना रहे हैं। अभी चंद रोज पूर्व यह सौभाग्य ठाकरे परिवार को नसीब हुआ, सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रपति भवन की ओर से मिले आमंत्रण पर उद्धव, रश्मि व आदित्य ठाकरे माननीय राष्ट्रपति के मेहमान बने और उनकी आवभगत का लुत्फ उठाया। कालांतर में ऐसा सौभाग्य विभिन्न सियासी दलों के कई अन्य क्षत्रपों को भी मिल चुका है। जानकार इसे प्रणबदा की पीआर एक्सरसाइज करार देते हैं और यह भी बताते हैं कि मोदी और उनकी सरकार के प्रति माननीय का एक बेहद सॉफ्ट नज़रिया उनकी इसी रणनीति का एक हिस्सा मात्र है। |
Feedback |