मोदी के मारे प्रकाश बिचारे

August 03 2014


मोदी कैबिनेट के मंत्रियों सावधान! प्रधानमंत्री की नार आप पर हर शै है, अब पिछले दिनों की ही बात ले लीजिए उत्साही व यंग प्रकाश जावड़ेकर टाईट जींस और भड़कीली टी-शर्ट पहने अभी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हुए थे कि उनके मोबाइल फोन की घंटी बज उठी, सूत्र बताते हैं कि फोन के दूसरी ओर मोदी थे, सीधा, प्रत्यंचा सा तना सवाल-‘आप मुंबई पर्सनल काम से जा रहे हैं या फिर पार्टी के काम से?’ ‘जी, पार्टी के काम से’ बमुश्किल जवाब दे पाए जावड़ेकर, तो फिर ‘वस्त्र की गरिमा का ध्यान भी रखा जाए।’ कुछ देर बाद वही प्रकाश जावड़ेकर, उसी एयरपोर्ट परर् कुत्ता-पाजामा में नजर आए, भले ही उन्होंने अपनी वह फ्लाइट मिस कर दी, पर अपने प्रधानमंत्री की हिदायत को ‘मिस’ करने का जोखिम वे उठा नहीं पाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!