मुंबई पर पीओके की तोहमत

September 13 2020


कंगना रनौत ने भी जोश-जोश में मुंबई की तुलना पीओके से कर दी और इस ऐलान के साथ कि ’उन्हें तो अब मुंबई जाने से भी डर लगता है।’ यह बयान आते ही मुंबई और प्रदेश भाजपा की पूरी यूनिट सन्न रह गई। फौरन ही डैमेज कंट्रोल के उपक्रम ढूंढे जाने लगे, हर तरफ से आरोप झेल रही शिवसेना के लिए यह बयान अंधे के हाथ बटेर लग जाने जैसा था, शिवसेना घूम-घूम कर कंगना के इस बयान को प्रचारित करने लगी।

ऐसे में देवेंद्र फड़णवीस फौरन हरकत में आए और उन्होंने भाजपा की ओर से कंगना के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया, कहा भाजपा कंगना के इस बयान से इत्तफाक नहीं रखती। भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने ट्वीट कर फौरन आमिर खान के एक पुराने बयान को जिंदा कर दिया जिसमें उन्होंने रहने के लिए देश को ही ‘अनसेफ’ करार दिया था। फिर क्या था भाजपा और संघ की पूरी डिजिटल आर्मी राशन-पानी लेकर उद्धव पर टूट पड़ी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!