पीएम ने कष्मीर पर कैसे बदला सुर? |
August 22 2016 |
हर किसी को यह जानने की बेहद उत्सुकता होगी कि यूं अचानक कष्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने अपने स्वर कैसे बदल लिए और कैसे पाक अधिकृत कष्मीर व ब्लूचिस्तान का नया खटराग अलापा गया है? इसके पीछे एक षख्स हैं, जिनका नाम है ए बी माथुर, जिन्हें हालिया दिनों में राश्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने अपनी टीम में बतौर सलाहकार षामिल किया है। माथुर 1974 बैच के आईपीएस अफसर हैं जिन्हें आईबी और ’राॅ’ दोनों ही संस्थानों में काम करने का अच्छा अनुभव है। वे डोवल के पुराने दिनों के गहरे मित्र भी हैं। माथुर को पाकिस्तान व बांग्लादेष मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने सलाहकार नियुक्त होने के बाद पाकिस्तान को लेकर अपना एक डाॅसियर डोवल के हवाले किया, जिसे डोवल ने पीएम के पास पहुंचा दिया, इसी डाॅसियर में इस बात का विस्तार से जिक्र है कि कैसे ब्लूचिस्तान पाकिस्तान के लिए एक दुखती रग है और माथुर के कहने पर ही मोदी ने पाकिस्तान की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। |
Feedback |