…और अंत में

April 02 2017


सपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ रोज पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर अखिलेश यादव से आकर मिले और उनसे कहा कि इस चुनाव में जो हुआ सो हुआ, उस पर ज्यादा सोच-विचार का कोई फायदा नहीं, सो बेहतर होगा कि आप इतनी रकम (एक बड़ी रकम) का जुगाड़ करो और मैं 19 आते-आते आपको पीएम पद का दावेदार बना दूंगा, जैसा मैंने नीतीश कुमार जी के लिए किया। अखिलेश पहले से खुन्नस खाए बैठे थे, बोले-’आपने राहुल जी को कहां पहुंचा दिया? उनसे भी आपने बहुत सारे वायदे किए थे, सो अच्छा होगा आप कोई और मुर्गा ढूंढ लें, आप में अब मेरी दिलचस्पी बची नहीं है।’ अपना सा मुंह लेकर वापिस लौट आए पीके। (एनटीआई-gossipguru.in)

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!