पर्रिक्कर का डैमेज़ कंट्रोल

October 12 2015


दादरी कांड की दुखद परिणति बने अखलाक का पुत्र सरताज भारतीय वायुसेना में कार्यरत है, चुनांचे जैसे ही दादरी कांड की देशव्यापी धमक सुनाई दी, वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने बकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि ’सरताज को हम पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे, वह वायुसेना के जिस बेस कैंप में रहना चाहे, वहां उसका स्वागत है।’ जब वायुसेना प्रमुख का यह बयान मीडिया में आया तो भाजपा व संघ से जुड़े कई हिंदूवादी संगठन तिलमिला गए, उच्च स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई, इसके फौरन बाद केंद्र सरकार डैमेज कंट्रोल में जुट गई। कहा जाता है कि संघ के दबाव की वजह से खुद रक्षा मंत्री मनोहन पर्रिक्कर को सामने आना पड़ा, रक्षा मंत्री ने सफाई दी कि बस सरताज को आउट आफ टर्न रहने को सरकारी घर मुहैया कराया गया है। रक्षा मंत्री की इस कदर सक्रियता पर एक बार तो वायुसेना भी हैरत में पड़ गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!