ओवैसी हुए बासी |
September 06 2015 |
जिस उछल कूद और भगवा कनेक्षन के सहारे असदुद्दीन ओवैसी लालू-नीतीश के मुस्लिम वोटों का गेम बिगाड़ने बिहार पहुंचे, वहां उन्हें निराशा ही हाथ लगी। दरअसल ओवैसी अपने साथ बीबीसी के उसी बिहारी मूल के रिपोर्टर को लेकर पटना पहुंचे थे, जिस रिपोर्टर ने अपनी रिपोर्ट में ओवैसी को जिन्ना के बराबर का नेता बता डाला, और कहा कि पैन इंडिया लेवल पर जितनी अपील जिन्ना की थी, ओवैसी भी उसके समकक्ष ठहरते हैं। यह उस समय की बात है जब मोदी धड़ाधड़ बिहार में रैलियां कर रहे थे। बीबीसी रिपोर्टर ने मुस्लिम बहुल इलाका किशनगंज पहुंच कर वहां मुस्लिम वोटरों से जानना चाहा कि क्या वे अपना वोट ओवैसी के उम्मीदवार को देना चाहेंगे? ज्यादातर मुस्लिम वोटरों की राय थी कि ओवैसी एक अच्छी तकरीर करने वाले मौलाना हैं, उन्हें वोट देकर वे अपने मत को जाया नहीं करेंगे। |
Feedback |