कैप्टन से वन-टू-वन |
March 22 2016 |
पंजाब की राज्यसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और भाजपा में बेतरह कोहराम मचा। चुनावी आहटों को भांपते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी ओर से दो नाम फाइनल कर दिए, इसमें से एक पंजाब विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता (स्वर्गीय बलराम जाखड़ के पुत्र) सुनील जाखड़ थे और दूसरे प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक हंसराज हंस थे। हंसराज हंस चूंकि दलित हैं सो कैप्टन ने सोचा इससे प्रदेश के दलितों में एक अच्छा संदेश जाएगा, ये दोनों नाम लेकर कैप्टन दिल्ली जाकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया से मिले और इस बाबत उनका समर्थन भी हासिल कर लिया। पर राहुल गांधी ने अपनी कोर टीम की सलाह पर मां के फैसले को बदलते हुए इन दो राज्यसभा सीटों के लिए बाजवा और ढिल्लों के नाम फाइनल कर दिए। सूत्र बताते हैं कि इस बात से नाराज़ अमरिंदर ने अपने खास 27 विधायकों को अलग से बुलाया और उन्हें कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की विकेट गिराने को कहा। एक कांग्रेसी विधायक ने फोन कर यह खबर सोनिया तक पहुंचा दी, इसके बाद सोनिया ने आनन-फानन में कैप्टन को दिल्ली तलब किया और उन्हें अच्छी-खासी डांट पिला दी, सोनिया का कहना था कि अभी जो पंजाब से रिपोर्ट आ रही है उसमें 80 सीटें तो आम आदमी पार्टी के हक में बताई जा रही हैं, षेश बची 37 सीटों में आप कौन सा तीर मार लोगे? अमरिंदर शांत भाव से चंडीगढ़ लौटे और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली। |
Feedback |