चिनार के पत्ते और गांधी परिवार के बच्चे

October 30 2015


गांधी-नेहरू परिवार के पुराने वफादार माखनलाल फोतेदार अपने संस्मरणों का कच्चा-पक्का चिट्ठा एक पुस्तक ’द् चिनार लीव्स’ में लेकर आ रहे हैं, इस संस्मरणात्मक पुस्तक में कई बड़े खुलासे भी हैं। फोतेदार का दावा है कि अपनी मृत्यु से चंद रोज पूर्व इंदिरा गांधी ने इस बात का जिक्र किया था कि उनकी पोती प्रियंका ही उनकी असली राजनैतिक वारिस साबित होगी। क्या यह महज़ इत्तफाक है कि कुछ ऐसा ही दावा अप्रैल 2014 में पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी भी कर चुके हैं, भले ही इसके बाद पार्टी ने उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया। सनद रहे कि अप्रैल’ 14 में द्विवेदी ने खुलासा किया था कि सन् 1990 में राजीव गांधी ने अपनी पुत्री प्रियंका को लेकर उनसे ऐसी ही कुछ मंशा व्यक्त की थी। कांग्रेस से जुड़े कुछ नेताओं का दावा है कि पार्टी के कुछ पुराने ब्राह्मण नेताओं के ऐसे ख्यालात हैं कि कांग्रेस की डूबती नैया को सिर्फ प्रियंका ही पार लगा सकती हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!