ओबामा को इंडिया लाने के सूत्रधार डोवल

December 13 2014


दिल्ली के निजाम को एक नया चेहरा-मोहरा, नया रंग-रोगन क्या मिला इसकी पूरी कार्यशैली ही बदल गई है, नहीं तो क्या यह महज इत्तफाक था कि इस बात की भारत की विदेश मंत्री, अमरीका और भारत के विदेश विभाग को कानों खबर नहीं हुई और 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए अमरीका के सर्व शक्तिमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पलभर में हामी भर दी। माना जाता है कि मूल रूप से यह आइडिया भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का था, इस बात का जिक्र उन्होंने अपने खास विश्वस्त अजित डोवल से किया और डोवल प्रधानमंत्री की इस इच्छा कोर् मूत्त रूप देने में जुट गए, उन्होंने सीधे अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निदेशक एडमिरल माइकल एस.रोजर्स से संपर्क साधा और बात बन गई। सबसे हैरत की बात तो यह रही कि स्वयं अमरीकी स्टेट डिपार्टमेंट भी इस बात से अनजान था, जब इस आशय की घोषणा होने वाली थी तब कहीं जाकर स्टेट डिपार्टमेंट को इस बात की भनक मिली।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!