ओवैसी का भाजपा क्नेकषन |
September 13 2015 |
पिछले दिनों असासुद्दीन ओवैसी से मिलने सुन्नी संप्रदाय के चार बड़े मौलाना हैदराबाद पहुंचे, जहां से ओवैसी सांसद भी हैं। इन मुस्लिम धर्मगुरूओं ने ओवैसी से चिंता जतायी की वे बिहार चुनाव में जाने-अनजाने भाजपा की मदद कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा, ‘ऐसी बात नहीं है। हमारी पार्टी ने महाराश्ट्र में भी अपने उम्मीदवार दिए थे, आज महाराश्ट्र में हमारे दो विधायक भी हैं। सो अब हम अपना खाता बिहार में भी खोलना चाहते हैं।’ इस पर सुन्नी मौलानाओं ने ओवैसी से अर्ज किया कि अगर ऐसी बात है तो बिहार में दो-चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दें, जहां से उनकी जीत की प्रबल संभावना हो, नहीं तो अगर वे बिहार की 30-32 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे तो कौम में यही संदेष जाएगा कि वे भाजपा के पैसे पर राजनीति कर रहें हैं। ओवैसी ने तब कसम खाई कि भाजपा का एक भी पैसा उनके लिए हराम का पैसा है, चूंकि वे मुसलमानों के हक-हुकुक की लड़ाई लड़ते आए हैं। सो, अब ओवैसी चाह कर भी बिहार में भाजपा की उतनी अपरोक्ष मदद नहीं कर पा रहे हैं। |
Feedback |