…और अंत में |
July 26 2014 |
भगवा पाठशाला के नए हेड मास्टर अमित शाह खुद ही अपने लिए नए सबक सीखने में जुटे हैं। सूत्र बताते हैं कि शाह इन दिनों दो भाषाएं सीख रहे हैं-बांग्ला और तमिल। इन दोनों ही राज्यों में आने वाले दो वर्षों में चुनाव होने हैं। बांग्ला सीखने में शाह खास रूचि दिखा रहे हैं और इन दिनों वे विद्यासागर वर्ण परिचय किताब को कंठस्थ करने में जुटे हैं, शाह इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि उनका बांग्ला टीचर अभी एक सप्ताह की छुट्टी लेकर कोलकाता गए थे, पर दस दिन हो गए अब वे तक लौटे नहीं हैं। |
Feedback |