शीला का हाल बेहाल

December 21 2014


कांग्रेस में घर-घर देखा, एक ही लेखा। ऐसा ही कुछ वाकया दिल्ली पर लगातार 15 वर्ष तक अजेय रह कर राज करने वाली शीला दीक्षित का भी हो रहा है। पिछले दिनों नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटर में एक गाल का प्रोग्राम आयोजित था, मैडम दीक्षित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बनाई गई थीं। कार्यक्रम शुरू होने के ठीक 15 मिनट पहले जब शीला की कार इंडिया इस्लामिक सेंटर के मुख्य द्वार पर पहुंची, तो गेट पर तैनात संतरियों ने कार को गेट के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी, वहां मौजूद गार्ड्स का कहना था कि न तो इस कार पर लाल या नीली बत्ती ही लगी है और न ही मैनेजमेंट की ओर से उन्हें इस कार का नंबर ही दिया गया है। चुनांचे मामले को तूल नहीं देते हुए दिल्ली की इस पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी कार को वहीं बाहर गेट पर ही छोड़ना मुनासिब समझा और मुख्य द्वार से पैदल चलते हुए वह ऑडिटोरियम की ओर प्रस्थान कर गईं, इत्तफाक की बात देखिए तब कोई आयोजक भी मैडम दीक्षित को रिसीव करने के लिए वहां मौजूद नहीं था। तभी सेंटर के एक अधिकारी की नार मैडम दीक्षित पर पड़ी और वह उन्हें ऑडिटोरियम तक छोड़ आया। इस वाकया के एक हफ्ते बाद इसी ऑडिटोरियम में मौलाना आजाद के ऊपर बनीं एक वृत्तचित्र का प्रिव्यू होना था, उसमें भी शीला जी, नजमा हेपतुल्ला के साथ आमंत्रित थी, पर पिछले वाकये से सीख लेते हुए इस्लामिक सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी काफी पहले से बाहर निकल कर खड़े हो गए थे, न सिर्फ शीला जी की कार गेट के अंदर आई अपितु कुरैशी उन्हें स्वयं रिसीव कर ऊपर ऑडिटोरियम तक ले गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!