…और अंत में |
February 05 2018 |
राजस्थान उप चुनाव में दो लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर भाजपा को धोबिया पछाड़ देने के बाद कांग्रेस बम-बम हौंसलों के साथ मैदान में हैं। अब राहुल को वहां सीएम फेस के तौर पर अशोक गहलोत या फिर सचिन पायलट में से किसी एक नाम का चुनाव करना है। पर अपनी कोर टीम की बैठक में हालिया दिनों राहुल ने स्पष्ट कर दिया है कि वे आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कोई सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करेंगे, इसके बजाए वे गहलोत और पायलट इन दोनों नेताओं के चेहरे सामने रखकर चुनावी मैदान में जाएंगे और अगर मतदाताओं का फैसला कांग्रेस के हक में आता है तो फिर चुने हुए कांग्रेसी विधायक तय करेंगे कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, पायलट या गहलोत? (एनटीआई-gossipguru.in) |
Feedback |