ऐश में रहे रमेश

April 05 2014


गौतमबुद्घ नगर के कांग्रेसी उम्मीदवार रमेश चंद तोमर पार्टी व निष्ठा बदलने में सबको मात दे गए और उन्होंने भगवा होने की अपनी रणनीति को बड़े सुविचारित तरीके से अंजाम दिया, सबसे पहले तो कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने कनिष्क सिंह की मदद से अपनी गौतमबुद्घ नगर सीट को पार्टी द्वारा निर्धारित ‘ए’ कैटेगरी में डलवा लिया, कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने उन्हें चुनाव लडऩे के लिए पेशगी की तौर पर 50 लाख तो पहले ही दे दिए थे। 2 अप्रैल की देर रात तक उन्होंने पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के घर पर शेष रकम पाने के लिए जैसे धरना ही दे दिया। पार्टी ने ‘ए’ कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2 करोड़ की रकम तय की हुई है, चुनांचे 2 की रात वे वोरा जी से अपनी बाकी की किश्त डेढ़ करोड़ की रकम लेकर निकल गए और अगले दिन मोदी की रैली में उन्होंने अपना चोला बदल लिया। भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तोमर पहले भाजपाध्यक्ष राजनाथ के संपर्क में आए, राजनाथ ने उन्हें पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह से मिलवा दिया, अमित शाह के माध्यम से भी वे उपकृत हुए और उन्होंने ऐसे वक्त कांग्रेस को ज़ोर का झटका दिया जब पार्टी का चुनाव चिन्ह उन्हें चुनाव आयोग द्वारा आबंटित हो गया और जब नामांकन वापिस लेने की तारीख निकल गई, तब उन्होंने भाजपा का हाथ थाम लिया। अब कांग्रेस के लिए गौतमबुद्घ नगर में बड़ी दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है, पार्टी के कार्यकत्र्ताओं का वहां क्या स्टैंड हो। वैसे भी कांग्रेस उन पर मुकदमा चलाने की सोच रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!