बक्सर से नीतीश के बॉक्सर |
December 08 2013 |
बक्सर संसदीय सीट से नीतीश कुमार इस दफे शिवानंद तिवारी को लड़ाना चाहते हैं, फिलवक्त यह सीट लालू के पार्टी के कब्जे में है और वहां से जगदानंद सिंह सांसद हैं, पर जगदानंद से क्षेत्र के लोगों की काफी नाराजगी है क्योंकि वहां के लोगों को यदाकदा ही उनके दर्शन होते हैं। रही बात भाजपा की तो भाजपा ने एक तरह से तय कर दिया है कि अपनी उम्र की इस पड़ाव पर जा पहुंचे लालमुनि चौबे को इस दफे पार्टी टिकट नहीं मिलेगा। भाजपा कोई नया उम्मीदवार लेकर आएगी। पर शिवानंद के साथ दिक्कत यह है कि उनके दल बदल के रिकार्ड को देखते हुए न तो पिछड़ी जातियां और न ही उनके सजातीय ब्राह्मïण ही उन्हें वोट देना चाहते हैं, सो उनका मामला तब ही बन सकता है जब भाजपा यहां से अपना कोई कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारे (ऐसा लालू को खुश करने के लिए किया जा सकता है) |
Feedback |