नीतीष की टीस |
February 15 2015 |
मुलायम के नजदीकी रिष्तेदार और सपा सांसद तेजप्रताप की लालू पुत्री के साथ 21 को सैफई में तिलक है और 26 फरवरी को नई दिल्ली के अषोका होटल में षादी। यही वजह है कि पूरा मुलायम और लालू परिवार इन दिनों षादी की तैयारियों में उलझा है और दोनों ही परिवार इन दिनों कार्ड बांटने में व्यस्त हैं। वहीं मांझी फ्रंट पर अकेले पड़ गए नीतीष बेदम हैं। नीतीष लालू से कई बार कह चुके हैं कि भाजपा लालटेन पार्टी राजद में दो-फाड़ करने में जुटी है पर लालू हैं कि इन दिनों सियासी कामों के लिए फुरसत ही नहीं निकाल पा रहे हैं। |
Feedback |