नीतीष 22 विधायकों के टिकट काटेंगे

September 13 2015


इस दफे के बिहार विधानसभा चुनाव अभियान में नीतीष कुमार ने भाजपा की देखा-देखी अपने पांसे बहुत सोच-समझ कर चल रहे हैं। भाजपा की तर्ज पर नीतीष भी कई दौर के चुनावी सर्वेक्षण करवा चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि इन जनमत सर्वेक्षणों के नतीजे नीतीष के लिए मिश्रित नतीजों वाले हैं। सर्वेक्षण बताता है कि अगर नीतीष जद-यू के अपने सभी मौजूदा विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारते हैं तो इनमें से 28 की हार सुनिष्चित है। नीतीष इन 28 में से 22 का टिकट काटने को कृतसंकल्प हैं। इनमें से 6 को वे सिर्फ इसीलिए अभयदान देना चाहते हैं कि ये सभी जद-यू के पुराने नेता हैं और इन्होंने हर परिस्थिति में नीतीष का साथ दिया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!