मोदी ऋण में डूबे नितिन |
August 09 2015 |
नितिन गडकरी ने अपनी उदात्त सियासी महत्त्वाकांक्षाओं पर जैसे विजयश्री हासिल कर ली हो, इन दिनों वे प्रधानमंत्री मोदी के अनन्य भक्तों में शुमार हो गए हैं। सो बेहद प्रसन्न होकर मोदी जी ने भी इन्हें अपनी जगह स्विस कनाल के दुबारा उद्घाटन में शामिल होने के लिए मिस्र भेज दिया। गडकरी जी इस समारोह में शामिल होने के लिए सपत्नीक मिस्र गए और वहां जाते हुए वे दुबई में भी रूके, जो कि शॉपिंग के लिए एक मुफीद जगह है। वापसी में वे सीधे मुंबई से नागपुर चले गए, जहां संघ के कुछ वरिश्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात पहले से तय थी, इससे पहले नागपुर में उनके घर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत पधारे थे, जो गडकरी जी के नवजात पोते को आशीर्वाद गडकरी जी के निवास पर पधारे थे। |
Feedback |