नजमा चलीं असम

April 18 2015


नजमा आपा के केंद्रीय मंत्रिमंडल से रूखसती की इबारत लगभग तैयार हो चुकी है। चूंकि आपा 75 वर्ष की हो रही हैं, सो उन्हें असम का राज्यपाल बनाए जाने की प्रबल संभावना है। नजमा हेपतुल्ला मध्य प्रदेश से राज्यसभा की मेंबर हैं और अभी भी उनका कार्यकाल कोई डेढ़ वर्षों का शेष है। नजमा की रिक्त की जा रही सीट पर शाहनवाज हुसैन की नार है, जो बिहार के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी उपयोगिता के आलोक में राज्यसभा की मांग कर रहे हैं। वहीं संघ के इशारों को समझते हुए अमित शाह यह सीट ओम माथुर को दिए जाने के पक्षधर हैं, शाहनवाज को समझाया जा रहा है कि वे थोड़ा इंतजार करें, उन्हें बिहार कोटे से राज्यसभा में लाया जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!