….और अंत में |
March 19 2017 |
भाजपाध्यक्ष अमित शाह मणिपुर के अपने सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए, वजह थी कि उन्हें और उनके साथियों को मणिपुर ले जा रहे उनके चार्टड विमान में आगरा पहुंचते –पहुंचते तकनीकी खराबी आ गई, इस वजह से विमान को पुनः दिल्ली वापस लाना पड़ा। उस विमान में अध्यक्ष जी के साथ वेंकैया नायडू और भाजपा के कुछ अन्य सीनियर नेता भी बैठे थे, जैसे ही विमान में खराबी आनी शुरू हुई विमान हिचकोले खाने लगा और वेंकैया के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी, वेंकैया ने शाह से कहा कि यह कोई नवीं बार है जब उनको लेकर उड़ रहे जहाज में खराबी आ गई हो। इस पर विमान में बैठे एक नेता ने चुटकी ली फिर तो आप के साथ हवाई यात्रा सेफ नहीं है। अध्यक्ष जी ने झट से मामला संभाला और कहा- उनकी कुंडली में हवाई यात्रा सेफ है, सो जो उनके साथ यात्रा करेगा, उसका बाल भी बांका नहीं होगा। सब की सांस में सांस आई। |
Feedback |