सियासत की देखिए पॉवर, मुंबई में बनेगा ट्रंप टॉवर |
May 11 2016 |
हिंदुस्तानी थैलीशाहों की यह एक खास पहचान है कि वे दबे पांव आने वाले मौकों को भी वक्त से पहले पहचान लेते हैं और उस जानिब अपनी उड़ान का रूख कर लेते हैं। अमरीकी चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी का झंडा ऊंचा कर रहे रोनाल्ड जॉन ट्रंप के रियल एस्टेट बिजनेस को भारत में विस्तार देने के लिए रियल एस्टेट के कई हिंदुस्तानी धुरंधरों में होड़ मची है। भारत के एक नामचीन बिल्डर लोढ़ा तो बकायदा मुंबई में ‘ट्रंप टॉवर‘ बनाने के लिए रोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के साथ एक बड़ा करार कर चुके हैं। यूनिटेक जैसे बिल्डर जिनकी माली हालत कोई बहुत अच्छी नहीं है, वे भी ट्रंप की कंपनी के साथ भारत में ज्वाइंट वेंचर करने को इच्छुक हैं। मुंबई और दिल्ली के कई बड़े बिल्डर लगातार ‘द् ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ‘ के बड़े अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। सनद रहे कि रोनॉल्ड जॉन ट्रंप राजनेता होने के साथ-साथ अमरीका के एक बड़े बिजनेसमैन हैं, रियल सेक्टर के साथ उनकी कंपनियां गेमिंग और होटल इंडस्ट्री के बिजनेस में भी हैं, उनकी दो प्रमुख कंपनियां-द् ट्रंप ऑर्गनाइजेशन और ट्रंप इंटरटेनमेंट रिज़ार्टस रियल एस्टेट कारोबार के अलावा कैसिनो, गोल्फ कोर्स, रिज़ार्टस व होटल के धंधे में है। यह और बात है कि भले ही ट्रंप इन दिनों सातवें आसमान पर सवार हों, पर उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी में इन दिनों उनका घोर विरोध चल रहा है। |
Feedback |