मुलायम के सिर पर अब भी तलवार |
April 16 2018 |
विपक्षी एकता का एक नया खटराग अलाप रहे बुआ-भतीजे की जोड़ी पर केंद्र सरकार की पूरी नज़र है। दिल्ली का निज़ाम जानता है कि नेताजी यानी मुलायम सिंह को किस तरह सीबीआई नाम का फोबिया है, कमोबेष मायावती की भी यही स्थिति है। चुनांचे जैसे 19 के आम चुनाव का खुमार अपने उफान पर होगा आय से अधिक संपत्ति के बोतल से एक नया जिन्न प्रकट जो जाएगा। जो लोग इस गलतफहमी के षिकार हैं कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुलायम सिंह को लेकर सीबीआई ने अपनी फाइनल रिपोर्ट दे दी है, वे गफलत में हैं। बस उस वक्त के सीबीआई प्रमुख रंजीत कुमार का एक बयान भर आया था कि इस मामले में फाइनल रिपोर्ट तैयार है, पर हकीकत में यह रिपोर्ट कभी सौंपी ही नहीं गई, वैसे भी सीबीआई के तमाम मुखियाओं पर जांच की फाइलें ईडी और सीबीआई में लंबित है, चांद के सिर पर सूरज का पहरा है और रोषनी से दगाबाजी नाकाबिले बर्दाष्त है। |
Feedback |