मुकुल का भगवा प्रेम

October 12 2015


तृणमूल के बागी सांसद इन दिनों अपने लिए एक नया सियासी ककहरा कंठस्थ करने में जुटे हैं, वे एक तरह से नीतीश के पदचिन्हनों पर चल कर भाजपा के साथ अपनी दोस्ती की नई इबारत लिखना चाहते हैं। जिस तरह बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा के संगठन व संसाधनों का इस्तेमाल कर बिहार की राजनीति में अपने लिए एक जगह बना ली, ठीक वही दांव बंगाल में मुकुल राय आजमाना चाहते हैं। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में मुकुल की नई पार्टी को चुनाव आयोग की मान्यता संभव है। सूत्र बताते हैं कि मुकुल का अपना आकलन है कि 2016 के बंगाल चुनाव में उनकी नवगठित पार्टी 35-40 सीटें ला सकती है, भाजपा 15-17 सीटों पर मजबूत दिख रही है, कांग्रेस की भी 30-35 सीटें आ सकती है और सीपीएम की 50 तक। सो, अगर यह गणित कामयाब रहता है तो 295 सदस्यीय बंगाल विधानसभा में ममता की तृणमूल सरकार बनाने की जरूरी गिनती से पीछे रह सकती है, ऐसे में मुकुल एक बड़े प्लेयर के तौर पर उभर सकते हैं। ऐसे में ममता या तो कांग्रेस के साथ मिलकर या फिर मुकुल की पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बना सकते हैं, पर फिलवक्त तो यह दूर के ढोल सुहावने ही दिख रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!