धूमल को गद्दी कब तक?

November 13 2017


हिमाचल में पहले फेज के चुनाव के बाद भगवा हौंसलों में एक नई चमक देखी जा सकती है, भगवा नजरिए से देखा जाए तो प्रेम कुमार धूमल हिमाचल के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। पर नड्ढा समर्थकों ने अभी भी हौंसला नहीं खोया है, इनका दबे-छुपे तौर पर मानना है कि धूमल बमुश्किल डेढ़ साल के लिए सीएम बनेंगे, इसके बाद जब वे 75 के हो जाएंगे तो अडवानी जी तरह इन्हें भी मार्गदर्शक मंडल में जगह मिल जाएगी और नड्ढा को सीएम की कुर्सी। पर जिस राज्य में 37 फीसदी ठाकुर मतदाता हों क्या वे बतौर सीएम नड्ढा को स्वीकार करेंगे? इसका जवाब भाजपा के ही एक नेता की ओर से मिला,’जब हम जाटलैंड में (हरियाणा) में एक पंजाबी (खट्टर) बिठा सकते हैं, आदिवासी बहुल्य झारखंड में एक गैर आदिवासी रघुवर दास को बिठा सकते हैं और मराठों के राज्य महाराष्ट्र में एक गैर मराठा (फड़नवीस) को गद्दी दे सकते हैं तो हिमाचल तो बहुत छोटा सा राज्य है। दरअसल, हिमाचल में धूमल को प्रोजेक्ट करने के पीछे भाजपा की मजबूरी थी क्योंकि जिस तरह वीरभद्र सिंह की पुत्री के ब्याह के दिन उनके यहां पुलिस भेजी गई इसको लेकर केंद्रनीत मोदी सरकार से हिमाचल का ठाकुर मतदाता नाराज़ बताया जा रहा था। उनकी इस नाराज़गी को अगर राज्य के नाराज दलित मतदाताओं का साथ मिल जाता तो कमल की उम्मीदें मुरझा सकती थीं, सो आनन-फानन में जेटली के प्रयासों से धूमल का नाम सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!