देख तमाशा पैसे का

January 19 2014


पिछले दिनों मुंबई के पॉश इलाके साऊथ मुंबई की एक व्यस्त सडक़ पर एक तेज रफ्तार एस्टॉन मार्टिन कार ने असंतुलित होते हुए कई गाडिय़ों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जर्बदस्त थी कि एस्टॉन मार्टिन सामने से बुरी तरह टूट-फूट गई। तेज रफ्तार मार्टिन ने कोई तीन कारों को टक्कर मारी थी, इसमें ऑडी चला रही एक महिला रूपा रेल भी शामिल थीं, इस घटना के बाद देश के एक बड़े उद्योगपति के ड्राईवर ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर कहा कि मौके पर गाड़ी वही चला रहा था, पर डर के मारे वह दुर्घटना के बाद गाड़ी छोडक़र भाग गया था, सूत्र बताते हैं कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया था कि यह तेज रफ्तार गाड़ी उद्योगपति का पुत्र चला रहा था, दुर्घटना होते ही इसके पीछे चल रही एक्कॉटïर््स कार में उन्हें मौके से भगा ले जाया गया, दुर्घटना की शिकार हुई महिला भी अब मुंह खोलने को तैयार नहीं क्योंकि उसे आनन-फानन में एक नई चमचमाती ऑडी-6 गिफ्ट कर दी गई। सो मामला रफा-दफा हो गया है, सचमुच पैसे में बड़ी ताकत होती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!