मोदी का मीडिया से रिश्ता

July 26 2014


पूर्व में मोदी ने गुजरात में भी एक ऐसी परंपरा को बंद कर दिया था, जब गुजरात में केशुभाई पटेल की सरकार आई तो केशुभाई ने गुजरात के स्थानीय पत्रकारों को खुश करने के लिए अहमदाबाद से गांधी नगर तक की एक विशेष शटल बस सेवा शुरू की थी, क्योंकि पत्रकारों की आम शिकायत थी कि उन्हें अहमदाबाद से गांधी नगर जाने में खासी मशक्कत उठानी पड़ती है, सो केशुभाई ने पत्रकारों के लिए यह मुफ्त एसी बस सेवा शुरू की जिसमें उन्हें हल्का नाश्ता, पानी और कोल्ड ड्रिंक्स भी सर्व किया जाता था, और यह एसी बस सेवा रोजाना थी, मोदी ने मुख्यमंत्री बनते ही इस बस सेवा को रोजाना के बजाए हर दूसरे दिन कर दिया, फिर इसे साप्ताहिक किया गया और फिर धीरे से इसे बंद कर दिया गया। क्योंकि मोदी का साफ तौर पर मानना था कि सरकार अपना काम करती है और उसके काम काज की रिपोर्टिंग मीडिया का अपना काम है, इसके लिए मीडिया को विशेष सेवा देने की जरूरत क्यों है? अपने चुनावी अभियान में क्या मोदी को इस बात का इल्म था?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!