मौके नहीं देंगे मोदी

April 12 2015


इस दफे ‘सिटी ऑफ लाईट्स’ यानी पेरिस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। प्रेसिडेंट ओलंदे की योजना मोदी को अपने साथ सीन नदी में नौका विहार करवाने की थी और उनके सम्मान में राजभवन में एक भव्य भोज देने की थी। वहीं पेरिस के मेयर एफिल टॉवर की सबसे ऊपरी मंजिल पर मोदी के सम्मान में एक भव्य डिनर देना चाहते थे, पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने मोदी के व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए ऐसे कार्यक्रमों में मोदी के शामिल होने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया। दस लाख के सूट प्रकरण के बाद अब मोदी की इमेज को लेकर उनकी कोर टीम कहीं ज्यादा सचेत और सशंकित रहती है, इसीलिए पेरिस स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को बेहद सख्त हिदायत दी गई थी वे मोदी के यूनेस्को वाले प्रोग्राम पर ज्यादा फोकस करे, जहां उन्हें श्री अरविन्द के बारे में बोलना था, इसके अलावा प्रधानमंत्री को शहीद भारतीय सैनिकों के उन स्मारकों पर भी जाना था जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!