मोदी : द टास्क मास्टर |
January 11 2015 |
नरेंद्र मोदी सचमुच एक हार्ड टास्क मास्टर हैं, अटल जी के 90वें जन्मदिवस 25 दिसंबर को ‘गवर्नेस डे’ के तौर पर मनाने का निर्णय लेते हुए उन्होंने अपने तमाम पार्टी सांसदों और सरकार के मंत्रियों को हिदायत दी थी कि सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर इस रोज कोई परोपकार या परमार्थ के कार्यक्रम चलाएं, पर बाद में मोदी को सूचना मिली कि उनके निर्देश के बावजूद भी 25 दिसंबर को ज्यादा कुछ हुआ नहीं, चुनांचे अब उन्होंने अनंत कुमार को इस मामले का प्रभारी नियुक्त किया है, जो एक-एक कर सांसद व मंत्रियों से रिपोर्ट ले रहे हैं कि उन्होंने 25 को क्या कार्यक्रम किया और अनंत अपनी रिपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री को बावस्ता करा रहे हैं। |
Feedback |