मोदी द् रॉकस्टार

November 27 2012


खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की र्ता पर कांग्रेस मोदी की हाईटेक करिश्माई व नई हॉलोग्राफिक 3डी तकनीक के लिए चाहे लाख उन्हें गरिया ले पर मोदी के इस अनोखे प्रचार अभियान ने कांग्रेसी मैनेजरों की पेशानियों पर बल ला दिए हैं। अब राहुल गांधी की इमेज चमकाने का जिम्मा संभालने वाली एक अमरीकन पीआर फर्म ऐसी ही किसी अलहदा तकनीक की तलाश में है। मोदी द्वारा इस्तेमाल में ली जा रही इस तकनीक का ‘पेटेंट राइट’ इंग्लैंड की एक कंपनी ‘म्याून’ के पास है। जिन्होंने मोदी के साथ 2014 तक का करार किया हुआ है। यानी भारत में कोई भी लीडर इस तकनीक को इससे पहले हासिल नहीं कर सकता। क्योंकि म्याून की एक खास पॉलिसी है कि वह देश में सिर्फ एक ही लीडर के साथ इस तकनीक के लिए करार करती है। और इसकी एवा में एक मोटी फीस वसूलती है। इससे पहले यह कंपनी इस तकनीक का इस्तेमाल मैडोना व ब्लैक आईडपेपर जैसे कई रॉकस्टार की छवि चमकाने में कर चुकी है। और भारत में भी मोदी के प्रशंसक उन्हें किसी रॉकस्टार से कम तो मानते नहीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!