किरोड़ी पर मोदी के डोरे |
December 08 2013 |
भाजपा के असंतुष्टï किरोड़ीलाल मीणा पर मोदी ने डोरे डाल दिए हैं। मोदी ने मीणा से बात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर केंद्र में इस बार भाजपा की सरकार आई तो मीणा को यूनियन कैबिनेट में जगह मिलेगी, बस एनपीपी के टिकट पर निर्वाचित उनके विधायकों को राजस्थान में वसुंधरा राजे को सरकार बनाने के लिए समर्थन देना है, सनद रहे कि मीणा ने इस बार के राजस्थान विधानसभा के चुनाव में ज्यादातर भाजपा असंतुष्टïों को ही टिकट दिया है, खासकर वैसे लोगों को जो भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर भगवा पार्टी छोड़ गए थे। मीणा के पास मोदी के प्रस्ताव को मानने के सिवा और कोई चारा भी तो नहीं, क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे नहीं माने तो उनकी पार्टी टूट जाएगी। |
Feedback |