मोदी सरकार के 365 दिन

May 26 2015


सत्ता के कंगूरे से सबसे बड़े दर्प का यहर् शत्तिया ऐलान है, मोदी सरकार केंद्र में अपने कार्यकाल के एक वर्ष 26 मई को पूरे करने जा रही है, सरकार के रणनीतिकार इसे एक वर्ष के बजाए 365 दिन कहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, पहले तय था कि 20 मई के दिन एक औपचारिक प्रेस कांफ्रेंस कर उसमें सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी, बाद में तय हुआ कि सरकार के सभी प्रमुख मंत्री अलग-अलग प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों का बखान करे, 22 मई से यह सिलसिला शुरू हो चुका है, अरुण जेतली, नितिन गडकरी, मनोहर पार्रिकर, रविशंकर प्रसाद जैसे मंत्रियों ने यह सिलसिला शुरू कर दिया है, जो मंत्री प्रेसवार्ता नहीं कर पा रहे वे अनौपचारिक रूप से पत्रकारों को बुलाकर उनके समक्ष अपनी बातें रख रहे हैं, मंत्री अलग-अलग राज्यों की राजधानियों में प्रेस व लोगों के समक्ष सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। पर इस दफे कांग्रेस भी पलटवार को तैयार है, कांग्रेस के कोई 135 प्रमुख नेतागण दिल्ली व राज्यों की राजधानी व अन्य प्रमुख शहरों का रुख कर रहे हैं, प्रेस वार्ताएं कर रहे हैं, टीवी डिबेट में हिस्सा ले रहे हैं और मोदी सरकार के ‘पोल खोल’ का उपक्रम साध रहे हैं, वहीं इन बातों से बेखबर केंद्र सरकार 26 मई को बेहद शोर-शराबे के साथ किसान टीवी लांच करने जा रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!