मोदी-दीदी की नई दोस्ती |
May 08 2015 |
ममता और मोदी में रिश्तों की नई बानगी को परवान चढ़ाने में दीदी के खास सिपहसालार डेरेक ओ-ब्रायन की एक महती भूमिका रही है। जिन्होंने अरुण जेतली के साथ मुलाकात कर कई अप्रिय मसलों, मसलन सीबीआई और सारदा प्रकरण को सुलझाने की पहल की, इसके बाद ही लोकसभा और राज्यसभा में रणनैतिक तौर पर तृणमूल ने अपना रुख बदल लिया। गाहे-बगाहे दीदी और मोदी के बीच फोन पर बातें होने लगी, केंद्रीय खजाने का मुंह बंगाल के लिए खोल दिया गया। और अपनी चीन यात्रा से पूर्व मोदी ने दीदी को भरोसे में लिया जिससे कि बांग्लादेश के साथ जमीन की अदला बदली और तीस्ता जल विवाद जैसे विवादास्पद मुद्दों पर 10 वर्षों में जो समझौता कांग्रेस नहीं कर पाई, वह मोदी सरकार ने कर दिखाया। लैंड बिल को लेकर भी दीदी का रुख नरम पड़ चुका है। पीएम के कोलकाता दौरे में दीदी उन्हें रिसीव करने वाली हैं और कम से कम दो कार्यक्रमों में ये दोनों नेता मंच साझा करने वाले हैं। आंखों में सजता है, कानों में बजता है, यह सियासत ही तो है जो वक्त के कंगूरे पर मुर्गे-सा बांग देता है। |
Feedback |